बाल विकास और शिक्षाशास्त्र : विद्यालय में अनुशासन

विद्यालय में अनुशासन

  1. छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए -  छात्रों में सुधार पैदा हो।
  2. विद्यालय में अनुशासन हीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं -  अध्यापकों में जिम्मेदारी का अभाव।
  3. अनुशासनहीनता पर अधिकतम किसी छात्र को क्या दंड दिया जाना चाहिए -  छात्र को स्कूल से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया जाए और यदि वह छात्र क्षमा मांग कर अंडरटेकिंग हो तो उसे पुनः स्कूल में ले लेना चाहिए।
  4. यदि आपको आपकी किसी गलती पर प्रधानाध्यापक द्वारा डाटा या फटकारा जाता है तो इस पर आपकी क्या राय होगी -  आप प्रधानाध्यापक के इस व्यवहार पर दुखी होंगे किंतु अपनी गरिमा को बचाने के लिए उसकी गरिमा को नहीं  गिरआएंगे।
  5. यदि आप किसी ऐसे स्कूल में पढ़ा रहे हैं जहां आदिवासी बालक पढ़ते हैं तो आप इन बालकों को अनुशासन में रखने के लिए क्या उपाय अपनाएंगे -  आप उनके लिए पाठ्यचर्या को इस प्रकार संगठित करेंगे जो कि उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक हो, ऐसा करने से अनुशासनहीनता की समस्या स्वत: कम हो जाएगी।
  6. छात्रों में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक शिक्षक की कौन सी भूमिका सराहनीय है -  शिक्षक की कक्षा प्रबंध की क्षमता।
  7. अपने विद्यालय के छात्रों को अनुशासित रखने हेतु निम्न में से कौन सा उपाय सर्वोत्तम है -  अनुशासित छात्रों को पुरस्कार देना।
  8. एक छात्र के रूप में कक्षा में अच्छा अनुशासन रखने के बारे में आप का मत है -  छात्रों को समझाने की सैली अच्छी होनी चाहिए।
  9. यदि कोई छात्र अध्यापक के साथ दुर्व्यवहार करें तो भी अध्यापक को शांत रहना चाहिए क्योंकि -  छात्र के दुर्व्यवहार से क्रोधित होकर छात्र को दंड देना अध्यापक को शोभा नहीं देता।
  10. अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि -  दंड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले।
  11. आपने किसी छात्र को दंड दिया, बाद में पता लगता है कि जिस अपराध का दंड दिया गया हुआ अपराध उसने किया ही नहीं था, ऐसी हालत में आप क्या करेंगे -  छात्र के समक्ष खेद प्रकट करेंगे।
  12. स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है -  अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दंड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है।
  13. यदि बार-बार समझाने के बावजूद कोई छात्र अनुशासन तोड़ने से बाज ना आए तो कक्षा अध्यापक को क्या करना चाहिए -  ऐसे छात्रों को कुछ देर के लिए कक्षा से बाहर कर देना चाहिए।
  14. शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए, इसका एक सबसे बड़ा लाभ है कि -  छात्र समय की पाबंदी की शिक्षा ग्रहण करेंगे।
  15. बच्चों में अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है -  उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर।
  16. यदि कक्षा में कोई छात्र आप से दुर्व्यवहार करता है तो आप क्या करेंगे -  कारणों का पता करके उपचारात्मक कदम उठाएंगे।
  17. शिक्षक जब कक्षा में बच्चों को डांटता है तो इससे -  भविष्य में अच्छे बच्चे उसकी डांट से बचना चाहते हैं।
  18. शिक्षक द्वारा कक्षा में पुरस्कार और दंड दिया जाना चाहिए -  जैसी परिस्थिति हो उसके अनुसार।
  19. एक विद्यार्थी विद्यालय में विलंब से आता है, शिक्षक के रूप में आप क्या करेंगे -  विलंब से आने के कारणों का पता लगाएंगे।
  20. विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए उचित होगा -  विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना।
  21. विद्यार्थियों को कक्षा में अपमानित क्यों नहीं किया जाना चाहिए -  इससे शिक्षण कार्य में अवरोध उत्पन्न होता है।
  22. एक अध्यापक को निम्नलिखित में से कौन-सी रणनीति अपनानी चाहिए, यदि एक छात्र उसका अपमान करता है -  छात्र को कक्षा नियमों की याद दिलाना।
  23. आप परीक्षा दौरान कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं,  उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है, यदि वह अनुचित कार्य करता है तो -  परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करने देंगे।
  24. किन्ही कारणों से आप की प्रधानाचार्या प्रायः देर से विद्यालय आते हैं, ऐसे आप क्या करेंगे -  अपने समय अनुसार कार्य करेंगे।
  25. विद्यालय में कार्य अनुभव के अंतर्गत नर्सरी तैयारी करनी है, किंतु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं, आप उन्हें -  स्वयं कार्य में भाग  लेकर प्रेरित करेंगे।
  26. आपके विद्यालय के  छात्र  मध्यांतर अवकाश के बाद प्राय: विद्यालय से चले जाते हैं, ऐसी स्थिति में आप -  माहौल बदलने का हर संभव प्रयास करेंगे।
  27. यदि कोई छात्र खेल में अपने साथियों से हमेशा झगड़ा करता है, तो अध्यापक को चाहिए कि -  उसके कारणों का पता लगाएं।
  28. अध्यापक के सुझाव के बावजूद कोई छात्र अपनी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता है, तो उसे चाहिए कि वह -  कारणों का पता करें।
  29. छात्रों में बड़ों के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए -  शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ों के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए।
  30. भय और दंड का प्रभाव बच्चों को अनुशासनहीन बना सकता है, इस कथन से आप - अनिश्चय हैं।
  31. अधिगम का सर्वाधिक उपयुक्त  अर्थ है -  व्यवहार में सुधार।
  32. कक्षा में कुछ छात्र उद्दंड है जो सही छात्रों को पढ़ने में बाधा उत्पन्न करते हैं, आप सोचते हैं कि -  उद्दंड छात्रों को हर कीमत पर दबाया जाए।
  33. कौन सा छात्र अनुशासन का सही अर्थ में पालन करता है - जो जानता है कि किन किन परिस्थितियों में कैसा कैसा आचरण उचित होगा।
  34. यदि किसी दिन आप की कक्षा के छात्र आपसे कहे कि उनका पढ़ने का मन नहीं है, तो आप -  उनकी बात मान कर नहीं पढ़ाएंगे पर उन्हें साथ लेकर कोई सृजनात्मक कार्य करेंगे।
  35. एक शिक्षक में गंभीर दोष होता है -  अपरिपक्व मानसिक विकास वाला है।
  36. यदि 2 विद्यार्थी स्थान के लिए झगड़ पड़े तो -  आप दोनों में समझौता कराने का प्रयास करेंगे।
  37. आपके स्कूल में निरीक्षण चल रहा है,  यदि कोई अभिभावक आपके विरुद्ध निरीक्षक को रिपोर्ट करता है, तो आप -  निरीक्षक तथा अभिभावक को कारण बताएंगे।
  38. कक्षा में शिक्षण करते समय आपको पता लगता है कि कुछ विद्यार्थी जो अन्य कक्षाओं में उपस्थित थे आपकी कक्षा में उपस्थित नहीं है। आपका सबसे उपयुक्त निष्कर्ष क्या होगा -  मेरे शिक्षण में कुछ कमी है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not comment any spam link in comment box.

Featured Post

BPSC TRE 3 Classes By shashi Sir | धातु पर आधारित 60 बहुविकल्पीय प्रश्न | सामान्य अध्यन भाग 2

धातु: एक विस्तृत परिचय धातु (Metals) प्रकृति में पाए जाने वाले रासायनिक तत्व हैं, जो ठोस, चमकदार, और ऊष्मा एवं विद्युत के अच्छे ...